Bal Bhawan, Near Karan Stadium, Nyaypuri, Karnal
balbhawanknl@gmail.com
Follow Us
0184-2273719, 1098
Menu
Home
Gallery
YouTube Videos
Blogs
Programme & Activities
Download Certificates
Online Bal Mahotsav Compititions-2020
(Between 10th Oct to 10th Nov, 2020)
Online Summer Vacation Camp-2020
(Between 6th July to 14th August, 2020)
Online Hindi Mashik Mahotsav
(Between 1st Sep to 30th Sep, 2020)
Registration for Online Academies
ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव
जिला बाल कल्याण परिषद
बाल भवन, न्यायपुरी, करनाल
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिला बाल कल्याण परिषद् बाल भवन, करनाल व् नवयुग ईच वन टीच वन फाउंडेशन, दिल्ली आपसी सहयोग से “ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव – हिंदी हमारा गौरव” का आयोजन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2020 के बीच में करने जा रही है, जिसकी नियम व् शर्ते निम्न प्रकार हैं:-
रजिस्ट्रेशन फॉर्म
प्रतिभागी बच्चे का नाम
जन्मतिथि
पिता का नाम
माता का नाम
आयु वर्ग
--चयन आयु वर्ग--
6-9 वर्ष
10-12 वर्ष
13-15 वर्ष
16-18 वर्ष
व्हाट्सअप मोबाइल नंबर
घर का पता
स्कूल का नाम
रजिस्टर करे
हिंदी मासिक महोत्सव का संक्षिप्त विवरण
नियम व् शर्ते निम्न प्रकार हैं:-
प्रतिभागी बच्चे बाल भवन की वेबसाइट (www.balbhawankarnal.com) पर दिए गए लिंक “रजिस्ट्रेशन फॉर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव” से अपनी रजिस्ट्रेशन करेंगे !
रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रतिभागी बच्चे के पास पहले से ही अपना निमंलिखित ब्यौरा होना चाहिए:-
(क) प्रतिभागी बच्चे का नाम
(ख) पिता का नाम
(ग) माता का नाम
(घ) व्हाट्सअप मोबाइल नंबर
(ङ) जन्मतिथि
(च) घर का पता
(छ) स्कूल का नाम
सभी प्रतिभागी अपने ट्रेनर द्वारा उधारण के तौर पर व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर की गयी वीडियो व् अन्य सामग्री से सीखते हुए जैसा ट्रेनर के द्वारा उधारण के तौर पर सिखाये गए कदमो के अनुरूप ही अपनी वीडियो व् अन्य सामग्री खुद बनाकर अपने ही सम्बंधित आयु वर्ग के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करनी है !
मासिक महोत्सव का प्रथम चरण वीडियो के माध्यम से आयोजित होगा ! जिसमे सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी दिए हुए समय की वीडियो उधारण के तौर पर ट्रेनर द्वारा सिखाये गए कदमो के अनुरूप अपने ही सम्बंधित आयु वर्ग के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करेगे !
मासिक महोत्सव का द्वितीय चरण फोटो के माध्यम से आयोजित होगा ! जिसमे सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी फोटो उधारण के तौर पर ट्रेनर द्वारा सिखाये गए कदमो के अनुरूप अपने ही सम्बंधित आयु वर्ग के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करेगे !
मासिक महोत्सव का तृतीय चरण गूगल प्रश्नोतरी फार्म के माध्यम से आयोजित होगा ! जो सभी प्रतिभागियों को उन्ही के आयु वर्ग के व्हाट्सअप ग्रुप में ट्रेनर द्वारा शेयर किया जायेगा तथा प्रतिभागी बच्चे गूगल प्रश्नोतरी फार्म को भरकर निर्णायक मंडल के तीनों जूरी सदस्यों के व्यक्तिगत व्हाट्सअप नंबर पर तय समय सीमा में ही भेंजेगे, समय सीमा की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में ही की जाएगी, क्योंकि व्हाट्सअप ग्रुप को केवल ग्रुप एडमिन की सेटिंग पर रखा जायेगा ताकि बच्चे एक-दुसरे की कॉपी न कर सके ! तीनो निर्णायक मंडल सदस्यों के व्यक्तिगत व्हाट्सअप नम्बरों की घोषणा व्हाट्सअप ग्रुप में कर दी जाएगी !
मासिक महोत्सव का चतुर्थ चरण दोनों वीडियो व् फोटो माध्यम से आयोजित होगा ! जिसमे सभी प्रतिभागी अपनी अपनी दोनों वीडियो व् फोटो उधारण के तौर पर ट्रेनर द्वारा सिखाये गए कदमो के अनुरूप अपने ही सम्बंधित आयु वर्ग के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करेगे ! जैसे की अपनी सामग्री का पहले से ही चार्ट तैयार करके उसकी मदद से अपनी वीडियो तैयार करके शेयर करेगे !
मासिक महोत्सव के प्रत्येक चरण में जो भी बच्चा/प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे “सर्वश्रेष्ठ कलाकार - हिंदी हमारा गौरव” के पुरस्कार से ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा ! जिसकी कोई भी संख्या निश्चित नहीं है सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो/प्रतिभागियों को “सर्वश्रेष्ठ कलाकार - हिंदी हमारा गौरव” से सम्मानित किया जायेगा ताकि प्रत्येक बच्चा या प्रतिभागी हिंदी भाषा के प्रति गौरव महसूस कर सके और हिंदी भाषा को बढ़ावा मिले !
“ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव - हिंदी हमारा गौरव” में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी समापन के बाद बाल भवन की वेबसाइट (www.balbhawankarnal.com) से ही अपना प्रतिभागी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे !
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे:- श्री दीप चंद – 8529417954, श्रीमती कविता – 9467713122, श्रीमती सरोज - 9996927911